Shakib Al Hasan Retirement Reason: बांग्लादेश के दिग्गज प्लेयर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को अचानक टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है. उनका कहना था कि यदि उन्हें बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मीरपुर टेस्ट में खेलने दिया जाता है तो वह उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा. अन्यथा भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का एलान किया था.


इस बीच एक चौंकाने वाला बयान यह भी सामने आता है कि शाकिब अब बांग्लादेश में नहीं रहना चाहते. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें विदेश शिफ्ट होना है और बाहर जाने के लिए भी उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. यह बयान स्पष्ट दर्शाता है कि शाकिब अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. एक मीडिया चैनल के अनुसार शाकिब का कहना है कि उनके लिए बांग्लादेश जाना मुश्किल नहीं है, लेकिन बांग्लादेश जाने के बाद वहां से निकल पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा.


यह भी बताया गया कि शाकिब अल हसन को आभास है कि उनके ही देश में उनकी जान को खतरा है. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने यह भी बताया कि उनके दोस्तों के साथ बहुत खराब व्यवहार हुआ है. साफ शब्दों में समझें तो शाकिब अल हसन बांग्लादेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें अपने देश लौटने दिया जाए, यहीं पर उन्हें अपने करियर का आखिरी मैच खेलने का मौका मिले और फिर देश से बाहर शिफ्ट होने के लिए भी उन्हें सुरक्षा दी जाए. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उनके चेहरे पर डर के भाव साफ झलक रहे थे.


शाकिब अल हसन कुछ समय पहले बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार में सांसद रह चुके हैं. वो जब अपनी टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए तो पता चला कि अपने ही देश में उनके और 155 अन्य लोगों पर रूबेल नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप लग चुका है. यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल के घर को आग के हवाले कर दिया गया था. शाकिब फिलहाल चारों ओर से मुश्किल परिस्थितियों में घिरे हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


आ गई ICC रैंकिंग, विराट-रोहित का तगड़ा नुकसान, यशस्वी-पंत को हुआ बंपर फायदा