नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. पीछले महीने श्रीलंकाई दौर के बाद मशरफे मुर्तजा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. मुर्तजा के टी-20 क्रिकेट से संन्यास के बाद शाकिब को टीम की कमान सौपी गई है. 



 



बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कप्तानी को लेकर अन्य खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार किया, लेकिन शाकिब के अनुभव और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई गई. शाकिब अल हसन इससे पहले 2009-2010 में भी टीम के कप्तान बने थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रर्दशन बहुत खराब रहा था. कप्तान मुर्जता के संन्यास लेने के बाद शाकिब के नाम पर पहले से ही चर्चा चल रही थी.



 



आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान हो गए हैं. टेस्ट टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम, वनडे टीम के लिए मुर्तजा और अब टी-20 टीम के लिए शाकिब टीम के कप्तान बने.



 



नए कप्तान की न्युक्ति के साथ ही बोर्ड ने खिलाड़ियों के सैलरी में भी इजाफा किया है. चार कैटेगरी में बंटे खिलाड़ियों की सैलरी में 25 से 35% तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को हर महीने अब 4 लाख टका (बांग्लादेश रुपया) दिया जाएगा.