Bangladesh vs England: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को भले इंग्लिश टीम ने 2-1 से अपने नाम किया लेकिन उन्हें सीरीज के आखिरी मुकाबले में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए इस मैच में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार योगदान देते हुए मैच विनिंग प्रदर्शन भी किया.


शाकिब ने इस मैच में एक और मुकाम हासिल किया जिसमें वह शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या के बाद ऐसा करने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बने हैं. शाकिब ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन और 300 विकेट पूरे करते हुए यह खास मुकाम हासिल किया है. इस मैच में शाकिब के बल्ले से 75 रनों की शानदार पारी देखने को मिली वहीं उन्होंने गेंद से भी 300 विकेट अपने नाम किए.


इस मैच में शाकिब ने वनडे क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे करने के साथ बांग्लादेश की तरफ से इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले और वर्ल्ड क्रिकेट 14वें गेंदबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा शाकिब के नाम पर अब तीनों ही फॉर्मेट में कुल 94 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हो चुकी हैं और उन्होंने इस मामले में तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया है.


शाकिब ने शेन वार्न और शाहिद अफरीदी को इस मामले में पीछे छोड़ा


3 मैचों की इस वनडे सीरीज के दौरान कई अहम रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिले, जिसमें शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में एक मैच में सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने के मामले में अब दिवंगत शेन वार्न और शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन 25 बार और सकलैन मुश्ताक 17 बार हैं.


इसके अलावा शाकिब अल हसन एक वनडे मैच में अर्धशतक लगाने के साथ 4 विकेट हासिल करने के मामले में शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है जिन्होंने 3 बार यह कारनामा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान किया था.


 


यह भी पढ़े...


Test Captaincy: बाबर को मिला साथी खिलाड़ी का साथ, कहा- जान देने को भी हैं तैयार