(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shakib Al Hasan: शक के घेरे में आया शाकिब अल हसन का बॉलिंग एक्शन, हत्या के आरोप के बाद लगा दूसरा बड़ा झटका
Shakib Al Hasan Bowling Action: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का एक्शन संदिग्ध पाया गया. यह शाकिब के लिए हत्या के आरोप के बाद दूसरा बड़ा झटका है.
Shakib Al Hasan Bowling Action Reported For Suspect: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बॉलिंग एक्शन शक के घेरे में आ गया है. काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के दौरान अंपायरों ने शाकिब के एक्शन के संदिग्ध होने की रिपोर्ट की. सरे के लिए खेलने के दौरान शाकिब का एक्शन का संदिग्ध पाया गया. शाकिब ने सितंबर में सरे के लिए समरसेट के खिलाफ मुकाबला खेला था.
बताते चलें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हुई हिंसा के दौरान शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप लगा था. अब हत्या के आरोप के बाद बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया जाना शाकिब के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दिए विश्लेषण के निर्देश
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को बाद में बॉलिंग एक्शन का विश्लेषण करवाने के लिए कहा गया था. उस मुकाबले में शाकिब ने कुल 9 विकेट झटके थे. इसी दौरान अंपायर स्टीव ओ'शॉघ्नेसी और डेविड मिल्न्स ने उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया था.
बता दें कि करीब 18 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में शाकिब के साथ पहली बार ऐसा हुआ कि जब उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया. शाकिब 2006 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक उनके एक्शन पर कभी सवाल नहीं उठा.
रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी के हवाले से कहा गया, "इस मुद्दे का बाकी किसी भी देश में अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट से कनेक्शन नहीं है. मामला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकार-क्षेत्र में है और यह आईसीसी या बाकी किसी बोर्ड से जुड़ा नहीं है."
भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
हाल ही में बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. टेस्ट सीरीज में शाकिब खेलते हुए नजर आए थे. सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला गया था, जिसमें शाकिब एक्शन में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें...