Shakib Al Hasan ban Bangladesh: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मुश्किल में फंस गए हैं. वे अब किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. शाकिब की गेंदबाजी पर बैन लगा दिया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब के बॉलिंग एक्शन को अवैध करार दिया था. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी पुष्टि की. शाकिब के बॉलिंग एक्शन की जांच चल रही थी. इसके बाद फैसला लिया गया है.


शाकिब काउंट क्रिकेट में खेल रहे थे. वे सरे टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में इकलौत मैच सरे के लिए समरसेट के खिलाफ खेला था. शाकिब ने इस मुकाबले की पहली पारी में 12 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. शाकिब ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके थे.


शाकिब की बॉलिंग पर क्यों लगा बैन -


शाकिब की बॉलिंग पर बैन लगा दिया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब के बॉलिंग एक्शन को अवैध करार दिया है. दरअसल उनका एक्शन 15 डिग्री के दायरे को पार करता है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नियमों के मुताबिक कलाई को 15 डिग्री से ज्यादा नहीं घुमा सकते हैं. 


शाकिब ने सरे के लिए किया था शानदार प्रदर्शन -


शाकिब ने काउंटी टीम सरे के लिए घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस साल 9 से 12 सितंबर तक खेले गए मैच में अच्छा परफॉर्म किया था. शाकिब ने समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 33.5 ओवर फेंके थे. इस दौरान 97 रन देकर 4 विकेट झटके थे. शाकिब ने दूसरी पारी में 29.3 ओवर फेंके थे. इस दौरान 96 रन देकर 5 विकेट झटके थे.


ऐसा रहा है शाकिब का करियर -


शाकिब का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. शाकिब ने इस फॉर्मेट में 246 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में 36 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. शाकिब ने 247 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट भी लिए हैं.


यह भी पढ़ें : Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final: मुंबई की जीत के साथ श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, हो गया अनोखा कारनामा