Shakib Al Hasan On T20 Leagues: बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन अब IPL और PSL जैसी टी20 लीग में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट न खेलने का मन बनाया है. वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट पर ही अपना फोकस रखेंगे. उन्होंने खुद यह बात कही है.
शाकिब ने कहा है, 'मैंने अपना नाम आईपीएल के लिए नहीं दिया था. फिर जब मेरे मैनेजर ने मेरा नाम पीएसएल के लिए भेजा तो मैंने उन्हें उस लीग से भी अपना नाम वापस लेने के लिए कहा. तो अब मेरा नाम पीएसएल में भी नहीं है. मेरी योजना है कि मैं अब अपना पूरा वक्त राष्ट्रीय टीम को दूं.'
शाकिब कहते हैं, 'मैं फिलहाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं इसे जारी रखूंगा. हालांकि कोई भी भविष्य नहीं जानता. पता नहीं आपके लिए क्या कुछ लिखा हुआ है. लेकिन फिलहाल तो मेरी यही इच्छा है कि मैं लंबे वक्त तक क्रिकेट खेलता रहूं.'
वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. हाल फिलहाल वह आलोचनाओं के घेरे में भी रहे हैं.
चोट के चलते टीम से बाहर हैं शाकिब
शाकिब अभी चोट से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम से बाहर थे. उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया था लेकिन अब इन दोनों सीरीज से भी उनके बाहर होने के आसार हैं. वह चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं और मेडिकल टीम ने उन्हें मैच न खेलने और रिहैब पर फोकस करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें...