(Source: Poll of Polls)
Watch: कौन वीरेंद्र सहवाग...? फैंस के निशाने पर आए शाकिब अल हसन, खूब हो रहे ट्रोल
Virender Sehwag: शाकिब अल हसन कह रहे हैं कि मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड वीरेन्द्र सहवाग को समर्पित करना चाहूंगा, ताकि वह क्रिकेट पर भाषणबाजी को अलविदा कह दें.
Shakib Al Hasan On Virender Sehwag: टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को हराया. नीदरलैंड्स को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. शाकिब अल हसन ने 46 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बांग्लादेशी ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. बहरहाल, शाकिब अल हसन ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग पर जमकर भड़ास निकाली.
'कौन वीरेन्द्र सहवाग...?'
दरअसल, पिछले दिनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने शाकिब अल हसन की आलोचना की थी. वीरेन्द्र सहवाग ने कहा था कि शाकिब अल हसन को रिटायर हो जाना चाहिए. लेकिन यह बात शाकिब अल हसन को नागवार गुजरी. नीदरलैंड्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग पर प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वीरेन्द्र सहवाग के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में शाकिब अल हसन कहते हैं कि कौन वीरेन्द्र सहवाग?
Shakib: I want to dedicate my POTM to Virender Sehwag so that he can take retirement from giving lectures of cricket. pic.twitter.com/GBBx4IGcsw
— Jisan Ahmed (@JisanPhilosophy) June 13, 2024
Shakib Owning Sehwag😭😭 pic.twitter.com/rYwwYQKo0h
— Zain (@KohlisBalls) June 13, 2024
The one who has more World Cup than whole Bangladesh.🏆
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) June 14, 2024
Name is Virendra Sehwag.pic.twitter.com/h2VhasDDdh https://t.co/BKyF9czBv9
Shakib is literally the best cricketer Bangladesh ever produced but he has the ego of a god
— m1mosa (@m1mosa_prophet) June 14, 2024
Don't ya remember Sehwag is the same guy who smacked you 175 in the opening game of 2011 WC?
Lmao
pic.twitter.com/8Mr5V2zGCm
'मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड वीरेन्द्र सहवाग को समर्पित करना चाहूंगा'
इसके अलावा शाकिब अल हसन कह रहे हैं कि मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड वीरेन्द्र सहवाग को समर्पित करना चाहूंगा, ताकि वह क्रिकेट पर भाषणबाजी को अलविदा कह दें. सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार शाकिब अल हसन को ट्रोल कर रहे हैं. वीरेन्द्र सहवाग के साथ शाकिब अल हसन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. बताते चलें कि बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में नीदरलैंड्स 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 134 रन बना सका.
ये भी पढ़ें-