Shakib Al Hasan On Virender Sehwag: टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को हराया. नीदरलैंड्स को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. शाकिब अल हसन ने 46 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बांग्लादेशी ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. बहरहाल, शाकिब अल हसन ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग पर जमकर भड़ास निकाली.


'कौन वीरेन्द्र सहवाग...?'


दरअसल, पिछले दिनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने शाकिब अल हसन की आलोचना की थी. वीरेन्द्र सहवाग ने कहा था कि शाकिब अल हसन को रिटायर हो जाना चाहिए. लेकिन यह बात शाकिब अल हसन को नागवार गुजरी. नीदरलैंड्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग पर प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वीरेन्द्र सहवाग के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में शाकिब अल हसन कहते हैं कि कौन वीरेन्द्र सहवाग?


















'मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड वीरेन्द्र सहवाग को समर्पित करना चाहूंगा'


इसके अलावा शाकिब अल हसन कह रहे हैं कि मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड वीरेन्द्र सहवाग को समर्पित करना चाहूंगा, ताकि वह क्रिकेट पर भाषणबाजी को अलविदा कह दें. सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार शाकिब अल हसन को ट्रोल कर रहे हैं. वीरेन्द्र सहवाग के साथ शाकिब अल हसन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. बताते चलें कि बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में नीदरलैंड्स 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 134 रन बना सका.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: लगातार 3 बार नॉकआउट खेली, लेकिन इस बार सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सका न्यूजीलैंड