Shakib Al Hasan PAK vs BAN: शाकिब अल हसन अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी हरकतों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे अपने रवैये की वजह से काफी नुकसान झेल चुके हैं. इसका एक ताजा उदाहरण रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. शाकिब ने इस मुकाबले के दौरान गुस्से में गेंद को फेंका था. इसके लिए आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगा दिया है. शाकिब को जुर्माने के साथ-साथ एक और नुकसान हुआ है.


आईसीसी ने शाकिब पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही 1 डीमेरिट पॉइंट भी दे दिया है. उन्होंने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. शाकिब ने पाकिस्तान की पारी के दौरान 33वें ओवर में गेंद को गुस्से में मोहम्मद रिजवान की ओर फेंका था. रिजवान पीछे की तरह देख रहे थे और तभी शाकिब बॉलिंग के दौड़े. लेकिन रिजवान तैयार नहीं थे. इस पर गुस्से में आ गए और गेंद को फेंक दिया. यह देख अंपायर ने भी नाराजगी जाहिर की थी.


आईसीसी कब और कैसे लगाती है जुर्माना -


शाकिब पर आर्टिकल 2.9 के तहत जुर्माना लगा है. आईसीसी ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी भी है. इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी गेंद, बल्ला या पानी की बॉटल समेत कोई और चीज फेंकता है तो उस पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है. हालांकि जुर्माना सिर्फ इसी बात पर तय नहीं किया जाता है. यह भी देखा जाता कि किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर का इससे कोई नुकसान न हुआ हो. यदि होता है तो इसके लिए अलग प्रावधान है.


बांग्लादेश-पाकिस्तान पर भी लगा है जुर्माना -


आईसीसी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम पर भी जुर्माना लगाया है. पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इसके साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल से पॉइंट भी काटे हैं. बांग्लादेश पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है.


यह भी पढ़ें : WTC 2025: पाकिस्तान को हार के बाद भारी नुकसान, ICC ने ठोका जुर्माना, जानें किस गलती की मिली सजा