एक्सप्लोरर
शाकिब अस हसन ने गलती की है, बीसीबी उनके साथ खड़ी है: बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना
दो सालों के बैन के दौरान शाकिब अपना अगला आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत अगले साल 18 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट से सस्पेंड हुए टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का समर्थन किया है. दोनों ने कहा है कि शाकिब कि इसमें गलती है जिससे वो आने वाले समय में सीखेंगे और एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उभरकर वापसी करेंगे.
शाकिब बांग्लादेश टेस्ट और टी20 के कप्तान थे और वर्ल्ड नंबर 1 ऑल राउंडर भी. मंगलवार को आईसीसी ने उन्हें दो सालों के लिए सस्पेंड कर दिया. इस दौरान वो तीन बार आईसीसी को मैच फिक्सिंग की जानकारी देने में असफल रहे थे. पहले आईपीएल के दौरान, दूसरा भारतीय बुकी और तीसरा भारत के बाहर का दौरा.
दो सालों के बैन के दौरान शाकिब अपना अगला आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत अगले साल 18 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है.
bdnews24.कॉम से बात करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि, '' शाकिब को अपनी गलती का अंदाजा है. और आईसीसी के इस फैसले में सरकार कुछ नहीं कर सकती लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनके साथ खड़ी रहेगी.''
बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत दौरे के लिए आने वाली है लेकिन उससे ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. इस दौरान बांग्लादेश की टीम 3 टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरूआत 3 नवंबर से होने जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
Regional Cinema
Advertisement
