Murder Case On Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस वक्त शाकिब अल हसन पाकिस्तान दौरे पर हैं. लेकिन इस मामले के बाद मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढ़ाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब अल हसन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ऐसा कहा जा रहा है कि रुबेल कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी मौत प्रदर्शन के दौरान हो गई.


क्या है शाकिब अल हसन पर आरोप?


वहीं, शाकिब अल हसन के अलावा बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में शाकिब अल हसन 28वें जबकि फिरदौस अहमद 55वें आरोपी हैं. इसके अलावा अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, औबेदुल कादर और अन्य 154 लोग शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में तकरीबन 400-500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 5 अगस्त को रुबेल एडबोर रिंग रोड में विरोध मार्च का हिस्सा बने. इस रैली में किसी ने कथित तौर पर सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दी. जिसके परिणामस्वरूप रुबेल की मौत हो गई.


शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के टिकट पर सांसद बने शाकिब अल हसन और फिरदौस अहमद


बताते चलें कि शाकिब अल हसन और फिरदौस अहमद शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के टिकट पर सांसद चुने गए. हालांकि, शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद दोनों की सांसदी छीन गई. बहरहाल, इस वक्त शाकिब अल हसन बांग्लादेशी टीम के साथ पाकिस्तान के दौरा पर है. इस दौरे पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के पोस्ट पर DCP कोर्ट में तलब, कहा- सुरक्षा हटाना महज गलतफहमी