वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन विश्व कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 गेंदों में 124 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.


दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब के अब चार मैचों में 384 रन हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इस स्थान से हटाया है. शाकिब के बाद फिंच 343 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.


शाकिब ने अभी तक चार पारियों में 128 की औसत से रन बनाए हैं और दो शतक और दो अर्द्धशतक जमाए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अपनी टीम के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था.


इसके बाद शाकिब ने सोमवार को विंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रनों की पारी खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है जबकि इस विश्व कप में रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत.


फिंच के पांच मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक के दम पर 343 रन हैं. तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं जिनके तीन मैचों में तीन पारियों में 319 रन हैं. रोहित ने इस विश्व कप में अभी तक दो शतक और एक अर्द्धशतक जमाया.


रोहित के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिनके पांच पारियों में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 281 रन हैं. चार मैचों में दो शतक और एक अर्द्धशतक के साथ 279 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जोए रूट पांचवें स्थान पर हैं.