Shakib Al Hasan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में बुधवार रात को हुए भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में जब बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू करने की बारी आई तो बाउंड्री लाइन पर एक दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. यहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अंपायर के साथ काफी देर तक बातचीत करते नजर आए. रोहित शर्मा भी इस चर्चा का हिस्सा थे. इस बातचीत को देखकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि शाकिब मैदान गीला होने की वजह से खेलने के इच्छूक नहीं थे और वह अंपायर से इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. मैच के बाद जब शाकिब से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिए. रिपोर्टर और शाकिब के बीच सवाल-जवाब का मजेदार दौर चला.


रिपोर्टर के सवाल और शाकिब के जवाब


रिपोर्टर: क्या आप बारिश के बाद नहीं खेलने की कोशिश कर रहे थे?
शाकिब: क्या हमारे पास कोई विकल्प था?


रिपोर्टर: नहीं, क्या यही कारण था कि आप उन्हें मना रहे थे?
शाकिब: किसे मना रहा था?


रिपोर्टर: अंपायर और रोहित शर्मा
शाकिब: क्या मैं अंपायर को मनाने की काबिलियत रखता हूं?


रिपोर्टर: अच्छा तो फिर आप बांग्लादेश की नदियों के बारे में चर्चा कर रहे थे? क्या आप थोड़ा एक्सप्लेन कर सकते हैं?
शाकिब: ठीक है, अब आपने एकदम सही सवाल किया है. अंपायर ने दोनों कप्तानों को बुलाया, टारगेट, बचे हुए ओवर और खेलने के नियम बताए.


रिपोर्टर: क्या बस यही बातचीत हुई? और आपने स्वीकार कर लिया?
शाकिब: जी हां


रिपोर्टर: बहुत अच्छे, धन्यवाद.






मैच शुरू नहीं होता तो बांग्ला टीम को मिलती जीत 
इस वीडियो को देखने पर आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि शाकिब मैदान के गीले होने की वजह से खेलना नहीं चाहते थे. वह आउट फील्ड को गीला देखकर ही अंपायर के पास पहुंचे थे. जिस समय यह चर्चा हो रही थी, तब बांग्लादेश की मैच पर पकड़ मजबूत थी. अगर मैच नहीं खेला जाता तो बांग्ला टीम डकवर्थ-लुईस नियम से 17 रन से विजय घोषित कर दी जाती.


लिट्टन दास का पैर फिसला
वैसे, बांग्ला टीम को यहां थोड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा. पिच गीली होने के चलते ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे लिट्टन दास रन लेने के दौरान थोड़े फिसले और आउट हो गए. इसके बाद बांग्ला टीम के बल्लेबाजों ने बैक टू बैक विकेट गंवाए. आउटफिल्ड थोड़ी गीली होने की वजह से बांग्ला बल्लेबाजों के शॉट भी बाउंड्री तक नहीं पहुंच पा रहे थे. आखिर में बांग्लादेश यह मुकबला 5 रन से हार गई.


यह भी पढ़ें...


T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में


T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'