नई दिल्ली/कोलंबो: महमुदुल्लाह की मैच जिताऊ विस्फोटक पारी की बदौलत ट्राई सीरीज़ के सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में बांग्लादेश ने मेज़बान टीम श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मैच के अंतिम ओवर में महमुदुल्लाह ने अपने दिल और दिमाग पर काबू रखते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया.


अंतिम दो गेंदों पर बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, जिसे महमुदुल्लाह(43 नॉट-आउट) ने पांचवी गेंद पर छक्के के साथ पूरा कर दिया.


लेकिन बांग्लादेश की इस जीत के बाद भी मैदान पर उनके व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. जिस पर आईसीसी कार्रवाई भी कर सकता है. इस बीच बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन भी सफाई के साथ सामने आए हैं. 


BANvSL: आखिरी ओवर में महमुदुल्लाह के छक्के से फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश


शाकिब ने मैच के बाद कहा, 'मैंने अपने खिलाड़ियों को मैच के बीच वापस नहीं बुलाया. मैंने उन्हें खेल जारी रखने के लिए कहा था. आप इसे किस भी तरह से दर्शा सकते हैं. ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह ले रहे हैं. बेहतर होगा कि इसे छोड़ मैच के बारे में बात की जाए.'


हालांकि इसके साथ ही शाकिब ने बताया कि 'ये पूरा विवाद स्कवेयर लेग अंपायर के द्वारा दी गई नो-बॉल और फिर उसे रद्द करने पर हुआ. मुझे नहीं लगता कि वो अंपायरों का सही फैसला था. मुझे नहीं पता कि पहली बाउंसर के बाद क्या हुई लेकिन दूसरी बाउंसर के बाद अंपायर्स ने पहले नो बॉल दी थी.'


क्या है पूरा विवाद:
यू पूरा विवाद इसुरु उदाना के आखिरी ओवर में शुरू हुआ. जब बांग्लादेश को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी. उदाना ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मुस्ताफीजुर रहमान को फेंकी लेकिन इस बाउंसर को रहमान खाली खेल गए. श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया. अगली गेंद भी बाउंसर थी और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया और शाकिब अंपायर से जिरह करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया. ये पूरा विवाद नो बॉल की वजह से हुआ. 


जीत के बाद बांग्लादेशी टीम ने तोड़ा ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा, जानें क्या है पूरा विवाद


बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मचाया 'हुड़दंग': 







इस विवाद में मैदान पर आए बांग्लादेशी सब-फील्डर नुरूल हसन भी जुड़ गए. वो मैदान पर खिलाड़ियों को ड्रिंक्स पिलाने के लिए आए लेकिन श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा से उलझ बैठे. हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के वापस लौटने के बाद कोच खालिद मेहमुद ने बल्लेबाजों को फिर से मैदान पर खेलने के लिए भेजकर एक समझदारी भरा फैसला दिखाया. 


इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैच के बाद जीत के जश्न में अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम को नुकसान पहुंचाया. जीत का जश्न मनाने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम में आते वक्त बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा तोड़ दिया.