Shakib Al Hasan: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच के दौरान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपना आपा खो बैठे. एक बाउंसर बॉल को वाइड नहीं देने पर वह अंपायर पर झल्ला बैठे. बांग्लादेश के कप्तान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि शाकिब पहले भी कई बार अंपायरों के खिलाफ आपत्तिजनक तरीके से गुस्सा जाहिर करते देखे जा चुके हैं.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को फॉर्च्यून बारिशल और सिलहट स्ट्राइकर के बीच मैच खेला गया. शाकिब यहां बारिशल की ओर से मैदान में थे. वह 23 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी पारी के 16वें ओवर में सिलहट के गेंदबाज रेजॉर ने एक बाउंसर फेंकी जो शाकिब के सिर के ठीक ऊपर से गुजरी. लेग स्क्वेयर अंपायर ने इस गेंद को बाउंसर माना और वाइड नहीं दी. ऐसे में शाकिब क्रीज से ही अंपायर की ओर जोर से चिल्लाने लगे. इसके बाद वह अंपायर के नजदीक जाकर भी अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे.
बाद में मांगी माफी
मैच के शाकिब अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगते भी नजर आए. शाकिब ने कहा, 'मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था. मैंने मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया. एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते मुझे इस तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए था.'
हार गई शाकिब की टीम
इस मुकाबले में शाकिब ने 32 गेंद पर 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत बारिशल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोते हुए 194 रन बनाए. जवाब में सिलहट स्ट्राइकर ने 4 विकेट खोकर आसानी से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें...