आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन को वनडे का लीडिंग ऑल राउंडर करार दे दिया गया था. और कल के हुए मैच में शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसको साबित भी किया. अपने ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 75 रनो की शानदार पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाए और विकेट झटके. इस दौरान उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. शाकिब अब वनडे में 5000 से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.


20वें ओवर में शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मरक्रम को आउट कर ये मुकाम पाया. बता दें कि अब शाकिब पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफ्रीदी, श्रीलंका लीजेंड सनथ जयसूर्या और दक्षिण अफ्रीकी जैक कालिस की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि इन पांचों खिलाड़ियों में से शाकिब ये कारनामा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी थे.


ऑल राउंडर की सूची


अब्दुल रज्जाक- 269 विकेट- 5080 रन


सनथ जयसूर्या- 323 विकेट- 13430 रन


जैक कासिल- 273 विकेट- 11579 रन


शाहिद अफ्रीदी- 395 विकेट - 8064 रन


शाकिब अल हसन- 250 विेट- 5792 रन


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहीम के साथ मिलकर शाकिब ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. जहां दोनों ने टीम के लिए कुल 142 रन जोड़े. साझेदारी के मामले में तीसरे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी रही.