बैन खत्म होने के बाद पहली बार बांग्लादेशी टीम में चुने गए शाकिब अल हसन
शाकिब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बीते साल ही लौट आए थे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होने के कारण वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे.
दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हो गई है. 2019 के अंत में भ्रष्ट आचरण के कारण आईसीसी ने शाकिब पर बैन लगा दिया था. अब शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट आए हैं. वेस्टइंडीज के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उन्हें बांग्लादेश टीम में चुना गया है. बीसीबी ने शनिवार को इस टीम की घोषणा की.
शाकिब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बीते साल ही लौट आए थे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होने के कारण वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे. शाकिब की वापसी के साथ बांग्लादेश टीम बीते साल मार्च के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. तमीम इकबाल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद से तमीम की यह पहली सीरीज है.
इस कारण बैन हुए थे शाकिब
आईसीसी ने 29 अक्टूबर, 2019 को शाकिब पर दो साल का बैन लगाया था. शाकिब पर आरोप थे कि इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों में और बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सट्टेबाज़ों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ICC को नहीं दी.
इसके बाद शाकिब ने अपनी गलती मानते हुए कहा था, "मैंने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं.
इस प्रकार है बांग्लादेशी टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमूदुल्लाह रियाद, आफिफ हुसैन, सौम्या सरकार, तस्कीन अहमद, रूबेल हुसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहजीन हुसैन, मेहदी हसन, हसन महमूद और शोर्युल इस्लाम.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: रोहित ने आलोचकों को दिया जवाब, कहा- इस तरह के शॉट खेलना जारी रखूंगा