कप्तान शाकिब अल हसन ने 45 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. अपनी पारी के दम पर उन्होंने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया जहां 6 गेंदे अंत में बची हुई थी. तीनों टीमों के बीच ये ट्राई सीरीज चल रही है जिसमें जिम्बाब्वे अब बाहर हो चुकी है. शाकिब ने इस दौरान 8 चौके और एक छक्का मारा तो वहीं उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी किया.
शाकिब अब बांग्लादेश की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब कुल 1567 रन है. इस दौरान उन्होंने तमिम इकबाल के 1556 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जहां टीम को सिर्फ 138 रनों पर ही रोक दिया. इसके बाद शाकिब की पारी ने बांग्लादेश को जीत दिला दी. टीम ने 19 ओवरों में ही 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए.
बांग्लादेश की टीम शुरू में 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन ही बना पाई थी लेकिन तीसरे विकेट के लिए रहीम और शाकिब के बीच में 58 रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम को जीत मिलने में मदद मिली.
शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, टीम को भी दिलाई जीत
ABP News Bureau
Updated at:
22 Sep 2019 03:58 PM (IST)
शाकिब अल हसन ने टी20 में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके ना अब कुल 1567 रन हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -