Watch: गुस्से में शाकिब अल हसन ने रिजवान की ओर फेंकी गेंद, अंपायर ने दी चेतावनी तो किया सरेंडर
Pakistan vs Bangladesh: शाकिब अल हसन पाकिस्तान की पारी के दौरान गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान गुस्से में गेंद को मोहम्मद रिजवान की तरफ फेंका.
![Watch: गुस्से में शाकिब अल हसन ने रिजवान की ओर फेंकी गेंद, अंपायर ने दी चेतावनी तो किया सरेंडर shakib al hasan threw the ball in anger Rizwan PAK vs BAN Rawalpindi Test Watch: गुस्से में शाकिब अल हसन ने रिजवान की ओर फेंकी गेंद, अंपायर ने दी चेतावनी तो किया सरेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/b8c73e18a650e87bf5a41b4dacef26de1724577753926344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन बुरी तरह फंस गए हैं. उन पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. हालांकि वे फिलहाल पाकिस्तान में हैं और रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले के दौरान वे गेंदबाजी कर रहे थे. शाकिब ने बॉलिंग के दौरान गुस्से में गेंद को मोहम्मद रिजवान की तरफ फेंका. उनका यह रवैया देख अंपायर काफी खफा हुए. उन्होंने शाकिब को इसको लेकर चेतावनी भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान और अब्दुला शफीक बैटिंग कर रहे थे. रिजवान स्ट्राइक पर थे. पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान 33वां ओवर शाकिब लेकर आए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद फेंकी. इसके बाद वे दूसरी गेंद फेंकने ही जा रहे थे कि रिजवान पीछे की ओर देखते हुए कुछ इशारा कर रहे थे. यह देख शाकिब को गुस्सा आ गया और उन्होंने गेंद रिजवान की ओर फेंकी. हालांकि गेंद विकेटकीपर की तरफ गई.
शाकिब का यह अंदाज अंपायर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. अंपायर ने शाकिब से इसको लेकर तुरंत सवाल किया. इस पर शाकिब कुछ बोलते हुए और हाथ से इशारे करते हुए नजर आए. हालांकि वे फिर शांत हो गए. इस घटना का वीडियो एक्स पर भी शेयर किया गया है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में टीम 146 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे. इसके बाद अब वह दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. बांग्लादेश की टीम जीत के करीब है.
Shakib 😭😭🤣🤣 #PakistanCricket #PAKvBAN #ShakibAlHasan pic.twitter.com/sgBE5kRqYm
— Jack (@jackyu_17) August 25, 2024
यह भी पढ़ें : धोनी या कोहली नहीं, 70000 करोड़ का मालिक ये है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)