इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं शाकिब अल हसन, जानिए क्या है वजह
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बांग्लादेश टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना संभव नहीं है.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. 34 साल के इस स्टार क्रिकेटर ने कहा कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत थक चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना नहीं चाहते हैं.
मौजूदा परिस्थिति में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना संभव नहीं- शाकिब
शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजमुल हसन से इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने विचार किया था, क्योंकि यह जानना जरूरी है कि मैं अच्छा कर रहा हूं या नहीं. अगर मैं इसका लुत्फ नहीं ले रहा हूं तो यह चिंता की बात है. अगर ऐसा है तो मैं अपने साथी खिलाड़ियों को भी धोखा दे रहा हूं."
उन्होंने आगे कहा, "अगर मुझे ब्रेक मिलता है और मेरी रुचि वापस आती है तो मेरे लिए क्रिकेट खेलना आसान होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान मैं एक यात्री के रूप में महसूस कर रहा था और मैं इस परिस्थिति में बिल्कुल नहीं रहना चाहता हूं. मौजूदा परिस्थिति में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना संभव नहीं है."
टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं शाकिब
पिछले साल दिसंबर में शाकिब ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भविष्य में वह एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने कहा था, "टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचने के लिए अब मेरा समय आ गया है. अब मुझे सोचना होगा कि क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा या नहीं."
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: ये रहा चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब किसके खिलाफ खेलेगी धोनी ब्रिगेड
Video: सूरत में CSK ने शुरू किया अभ्यास, एमएस धोनी को देखने के लिए सड़कों पर उमड़े फैंस