एक्सप्लोरर
फिक्सिंग के बारे में ICC को जानकारी न देने पर बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब को 18 महीनों के लिए किया जा सकता है बैन
बांग्लादेश के टी20 और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन के आईसीसी 18 महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर रख सकती है. ऐसे इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 2 साल पहले शाकिब एक बुकी के साथ टच में थे जिसके बाद उनपर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने इस बात की जानकारी आईसीसी को क्यों नहीं दी.
![फिक्सिंग के बारे में ICC को जानकारी न देने पर बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब को 18 महीनों के लिए किया जा सकता है बैन shakib kept away from practice on icc insistence faces ban for not reporting corrupt approach फिक्सिंग के बारे में ICC को जानकारी न देने पर बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब को 18 महीनों के लिए किया जा सकता है बैन](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/GettyImages-1154083984.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश के टॉप स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम इंडिया के दौरे से पहले अभ्यास सेशन से बाहर रखा गया. ऐसा आईसीसी के निर्देश पर किया गया था. लोकल मीडिया की मानें तो ऑल राउंडर को 18 महीनों के लिए क्रिकेट से बैन किया जा सकता है. ऐसे इसलिए किया जा सकता है क्योंकि शाकिब ने मैच फिक्सिंग की जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.
स्टार ऑलराउंडर फिलहाल बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 के कप्तान हैं. लेकिन अब आईसीसी उनपर 18 महीनों का बैन लगा सकती है. इस दौरान वो भारतीय दौरे से भी बाहर हो सकते हैं जिसकी शुरूआत 3 नवंबर से हो रही है. इस दौरान टीम इंडिया 3 टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
बांग्लादेश के सबसे बड़े अखबार समकाल की मानें तो बीसीबी ने उन्हें अभ्यास से बाहर रखा है. इस दौरान शाकिब न तो अभ्यास मैच में दिखे और न ही सोमवार को पिंक गेंद से टेस्ट मैच पर बातचीत के लिए मीटिंग में नजर आए. हालांकि आईसीसी ने इसपर अभी भी कोई बयान नहीं दिया है.
अखबार ने दो साल पहले ही बात बताते हुए लिखा है कि शाकिब को इंटरनेशनल मैच फिक्स करने के लिए एक बुकी की तरफ से ऑफर आया था. इस दौरान शाकिब ने ये बात आईसीसी के एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट को नहीं बताई जिससे अब उनपर 18 महीनों के बैन लगाया जा सकता है.
भारत दौरे के लिए पूरी बांग्लादेश की टीम कल रवाना होगी लेकिन अबतक शाकिब को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. अगर वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो बांग्लादेश को यहां बड़ा झटका लग सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)