टी-20 ट्राई सीरीज से बाहर हुए शाकिब अल हसन
टी-20 ट्राई सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शाकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में लिटन दास को शामिल किया है जबकि शाकिब की गैरमौजूदगी में महमुदुल्ला टीम की कप्तानी करेंगे.
नई दिल्ली: टी-20 ट्राई सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शाकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में लिटन दास को शामिल किया है जबकि शाकिब की गैरमौजूदगी में महमुदुल्ला टीम की कप्तानी करेंगे.
शाकिब को वनडे ट्राई सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगी थी जिसकी वजह से वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. इस चोट की वजह से शाकिब पाकिस्तन सुपर लीग में भी नहीं खेल पा रहे हैं.
शाकिब की जगह टीम में शामिल हुए लिटन दास शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लिटन ने लिस्ट ए मैच के 5 पारियों में 386 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है.
इसके अलावा लिटन ने बीपीएल के पिछले सीजन में शानदार खेल का प्रर्दशन किया. लिटन ने बीपीएल में 12 पारियों में 124.88 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे.
टी-20 ट्राई सीरीज की शुरुआत 6 मार्च से होगी और यह 18 मार्च तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के 70वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया जा रहा है और इसका नाम निदास ट्रॉफी रखा गया है. इस सीरीज में तीसरी टीम भारत है.
टूर्नामेंट में सभी टीम एक-दूसरे से पहले दो-दो मैच खेलेगी और इसके बाद राउंड रोबिन के आधार पर दो टीमें फाइनल में भिड़ेगी. तरह इस टूर्मामेंट में कुल 7 मैच खेले जाएंगे.