वर्ल्डकप कैंप में शामिल नहीं होकर आईपीएल में खेलेंगे शाकिब अल हसन
आईपीएल 2019 का रोमांच अपने चरम पर है. सीजन-12 लगभग आधा बीच चुका है ऐसे में वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं.
आईपीएल 2019 का रोमांच अपने चरम पर है. सीजन-12 लगभग आधा बीच चुका है ऐसे में वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं या फिर लौटने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अपने देश वापस ना लौटकर आईपीएल में खेलने का फैसला किया है.
यह खिलाड़ी है बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, शाकिब को वेस्टइंडीज, आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले ट्राइंगुलर सीरीज से पहले 22 अप्रैल को टीम के कैंप के साथ जुड़ना था लेकिन अब वह इस कैंप के साथ नहीं जुड़ रहे हैं.
शाकिब अल हसन को बांग्लादेश के वर्ल्डकप टीम में भी शामिल किया गया है.
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के शाकिब ने आईपीएल में कुछ मैच खेलने की इच्छा जताई है और इस बाबत उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भी उन्हें मंजूरी मिल गई है. बोर्ड का मानना है कि शाकिब आईपीएल में जितना अधिक खेलेंगे इससे उन्हें और उनके टीम को ही फायदा होगा. ऐसे में बोर्ड को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं है.
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में शाकिब को बहुत ही कम मौका मिला है. इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो वर्ल्डकप कैंप में शामिल होने के लिए अपने-अपने देश चले जाएंगे. ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट में शाकिब को मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशनल चेयरमैन अकरम खान ने कहा है कि शाकिब एक मई को टीम के साथ जुड़ सकते हैं. आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ ट्राइंगुलर सीरीज की शुरुआत 5 मई से हो रही है और बांग्लादेश को अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 मई को खेलना है.