एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हुए शाकिब उल हसन अगले तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर गए हैं. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक शाकिब के हाथ में चोट के पास उंगली में संक्रमण बढ़ने की वजह से उनके हाथ की सर्जरी की गई. जबकि अभी एक और सर्जरी होनी बाकी है.
दुबई से ढाका लौटते वक्त शाकिब की उंगली के पास पस बढ़ने लगा जिसकी वजह से तुंरत आपातकाल में उनके हाथ की सर्जरी की गई. हालांकि अभी एक सर्जरी के लिए शाकिब को तीन हफ्ते इंतज़ार करना होगा.
शाकिब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'जब मैं एशिया कप से घर लौट रहे थे तो मुझे लगा नहीं कि ऐसी स्थिती होगी. लेकिन हाथ में आसमान्य दर्द और सूजन की वजह से अस्पताल ने तुरंत मेरी सर्जरी की. चोट की वजह से उंगलियों के अंदर इंफेकशन 60 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया था. यहां जल्दी पहुंचने की वजह से मैं बच सका लेकिन मुझे अभी एक और सर्जरी की ज़रूरत होगी.'
शाकिब ने ये भी बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें ये भी बताया कि उन्हें जल्द से जल्द सर्जरी करवानी चाहिए क्योंकि पस बढ़ रहा है.
शाकिब बोले कि 'किसी तरह की देरी मुझे खतरे में डाल सकती थी क्योंकि संक्रमण मेरी कलाई तक फैल गया था. अगर मैं अगले कुछ दिन की और देरी करता तो मेरी कलाई काम करना बंद कर देती. लेकिन अब जबकि मेरे हाथ से पस निकाला जा चुका है तो मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. लेकिन जब तक इंफेक्शन ठीक नहीं हो जाता तब तक मेरी उंगली की सर्जरी नहीं की जा सकती.'
शाकिब ने बताया कि 'अभी इसे ठीक होने में 2-3 हफ्ते लगेंगे जबकि सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में मुझे कम से कम तीन महीने का समय लगेगा.'
हालांकि शाकिब ने ये भी बताया कि उनकी टीम के फिज़ियो तिहान चंद्रमोहन उनकी चोट की सही ढंग से पहचान नहीं कर सके. शाकिब ने बताया कि 'बीसीबी के प्रेसिडेंट(नज़मुल हसन) ने मुझसे कहा कि मैं खुद फैसला लूं कि मैं एशिया कप में खेलना चाहता हूं या फिर सर्जरी करवाना चाहता हूं. जब मैं फिज़ियो से चोट के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे कहा कि ये चोट गंभीर नहीं है. इस वजह से मैंने दर्द के बावजूद एशिया कप में 4-5 मैच खेले.'
'मैं पिछले 14-15 दिनों इस स्थिती से गुज़र रहा था. डॉक्टर्स तुरंत समझ गए कि मुझे क्या परेशानी है हालांकि हमारे फिज़ियो इसका अंदाज़ा नहीं लगा सके. उनसे कुछ गलती हुई इसके लिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लेकिन मैं पूरी तरह से उन्हें दोष नहीं देना चाहूंगा. कोई नहीं जानता कि इसमें इंफेक्शन भी हो सकता है.'
इसके साथ ही शाकिब ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'मैं आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. आपने बांग्लादेश टीम को जो प्यार दिया उसके लिए भी शुक्रिया. मैं जल्द ही वापसी करने की कोशिश करूंगा.'