दिल्ली कैपिटल्स को झटका, शमर जोसेफ की चोट गंभीर; पॉपुलर लीग से बाहर हुए
शमर जोसेफ गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के नए हीरो बन गए हैं. जोसेफ पॉपुलर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले थे.
गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ की चोट गंभीर है. पैर के अंगूठे में लगी चोट के चलते शमर जोसेफ आईएलटी20 लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में स्टार्क की यॉर्कर का सामना करते हुए शमर जोसेफ के पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था. गंभीर चोट के बावजूद जोसेफ ने आखिरी पारी में 11 ओवर लगातार गेंदबाजी की और 7 विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को गाबा में पटखनी दे डाली.
गाबा की परफॉर्मेंस के बाद शमर जोसेफ पूरी दुनिया में हीरो बन चुके हैं. 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ आईएलटी20 लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले थे. लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शमर ऑस्ट्रेलिया से सीधे वेस्टइंडीज वापस लौट जाएंगे. हालांकि अगले महीने शमर जोसेफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं. गाबा की कामयाबी के बाद शमर जोसेफ को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का मौका मिला है. फरवरी में पीएसएल के नए सीजन में जोसेफ धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे.
टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता
जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के जरिए डेब्यू किया. जोसेफ के लिए यह सीरीज शानदार साबित हुई. दो मैचों की सीरीज में जोसेफ ने 13 विकेट हासिल किए. इतना ही नहीं जोसेफ ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 57 रन बनाए. जोसेफ को दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताभ भी मिला. इसके अलावा जोसेफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहे.
इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद दुनियाभर की लीग में जोसेफ को शामिल करने की होड़ मच गई है. हालांकि जोसेफ ने साफ कर दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है. गाबा की जीत के बाद जोसेफ ने कहा कि ''मैं वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे कहीं से भी कितना बड़ा ऑफर मिले, पर मेरी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट ही रहेगी.''