IPL 2024: गाबा के हीरो शमर जोसेफ की होगी आईपीएल में एंट्री, आरसीबी लगाएगी बड़ा दांव
IPL 2024: शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अकेले दम पर गाबा में मात दी. फिलहाल शमर वर्ल्ड क्रिकेट में छाए हुए हैं.
![IPL 2024: गाबा के हीरो शमर जोसेफ की होगी आईपीएल में एंट्री, आरसीबी लगाएगी बड़ा दांव shamar joseph set to play IPL 2024, RCB may cast him as replacement player IPL 2024: गाबा के हीरो शमर जोसेफ की होगी आईपीएल में एंट्री, आरसीबी लगाएगी बड़ा दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/102dbbfba1d9a4227983deba8dd086841706692637018127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शमर जोसेफ इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे. शमर जोसेफ की गाबा मे परफॉर्मेंस देखने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनपर बड़ा दांव लगाने की तैयारी कर ली है. आरसीबी के तेज गेंदबाज टॉम कर्रन चोटिल हैं और उनका 17वें सीजन में खेल पाना बेहद मुश्किल है. ऐसे में टॉम कर्रन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शमर जोसेफ को मौका दिया जाने की पूरी संभावना है.
2024 की मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए हेजलवुड, हसरंगा और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया. आरसीबी के सामने अब बॉलिंग अटैक को मजबूत करने की चुनौती है. मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कर्रन और लॉकी फर्ग्यूसन पर दांव लगाया. लेकिन बीपीएल के हाल ही में खत्म हुए सीजन में टॉम कर्रन का घुटना चोटिल हो गया. टॉम कर्रन की चोट काफी गंभीर है और उनका आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर होना तय माना जा रहा है.
शमर हैं परफेक्ट विकल्प
अब आरीसीबी के सामने टॉम कर्रन का विकल्प चुनने की परेशानी खड़ी हो गई है. ऐसे में टीम के सामने फिलहाल शमर जोसेफ से बेहतरीन कोई और विकल्प नहीं है. आरसीबी के घरेलू मैदान की पिचों पर जमकर रन पड़ते हैं. इस मैदान पर शमर जोसेफ का पेस कारगर साबित हो गया है. शमर ने दिखाया है कि वो आसानी से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.
शमर जोसेफ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. शमर जोसेफ बल्ले से भी 57 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा टूटे हुए अंगूठे के साथ शमर का गेंदबाजी करने का जज्बा चर्चा का विषय बन गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)