कभी पाई-पाई का मोहताज था ये क्रिकेटर, मजदूरी करके भरता था पेट, अब IPL ने बदली किस्मत
Shamar Joseph Story: 24 साल के शमर जोसेफ का कुछ दिन पहले तक कोई नाम तक नहीं जानता था. वह पहले मजदूरी किया करते थे और फिर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे थे.
Shamar Joseph Struggle Story: किसी भी क्रिकेटर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना सपने के सच होने जैसा होता है. इस साल कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके सपने सच होने वाले हैं. इसी कड़ी में एक नाम है शमर जोसेफ. वेस्टइंडीज के 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ संघर्ष और सफलता की एक मिसाल हैं. कुछ दिन पहले तक इस खिलाड़ी का कोई नाम तक नहीं जानता था, लेकिन आज हर तरफ इस गेंदबाज की चर्चा हो रही है. हालांकि, शमर का यहां तक पहुंचने का सफर बेहद कठिन और मुश्किल भरा रहा है.
शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को गयाना के बराकारा में हुआ था. उनके गांव में 2018 तक इंटरनेट तक नहीं था. शमर ने पुराने मैचों की हाईलाइट्स देखकर अपनी गेंदबाजी में धार लाई. शमर जोसेफ के पास शुरुआत में क्रिकेट की गेंद तक नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अमरूद और नींबू से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले शमर जोसेफ को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है.
शमर एक समय मजदूरी किया करते थे. फिर कुछ वक्त तक उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की. यहां तक शमर पाई-पाई के मोहताज थे. हालांकि, तमाम संघर्ष के बाद उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि वह रातो-रात स्टार बन गए. इस स्टारडम के साथ शमर जोसेफ को भरपूर पैसा भी मिला और वह करोड़पति बन गए.
गाबा टेस्ट ने बदल दी जिंदगी
इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम में शमर जोसेफ को भी शामिल किया गया. हालांकि, उन्हें ये मौका तब मिला जब कई सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए. शमर को अच्छे से मालूम था कि यही वह समय है, जब वह अपनी तकदीर पलट सकते हैं. गाबा टेस्ट में शमर ने कुछ ऐसा ही किया, जो इतिहास बन गया.
गाबा टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ सात विकेट लेकर शमर जोसेफ ने वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाई. वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में 27 साल बाद जीत दिलाने वाले शमर जोसेफ रातो-रात स्टार बन गए. फिर क्या, इसके बाद शमर को इंडियन प्रीमियर लीग से भी बुलावा आ गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्टार गेंदबाज मार्क वुड के चोटिल होने पर इस गेंदबाज को मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
यह भी पढ़ें-