Shahid Afridi Shame Shame: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) खेलने के लिए लंदन में मौजूद हैं. उनकी टीम लीग के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी भारत से होना है. मगर उससे पूर्व अफरीदी एक विवाद में घिर गए हैं, जहां कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी. दरअसल अफरीदी बर्मिंघम में एक चाय की दुकान से बाहर आ रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें घेर लिया था.


इमरान खान के समर्थकों ने की नारेबाजी


चाय की दुकान से बाहर आने के बाद शाहिद अफरीदी खुशनुमा अंदाज में अपने फैंस से हाथ मिला रहे थे, लेकिन तभी तथाकथित पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पार्टी के समर्थकों ने अफरीदी के लिए शर्म करो (शेम-शेम) के नारे लगाए, जो इमरान खान की पार्टी है. इस मामले की दिलचस्प घटना यह रही कि अपने खिलाफ उठ रही आवाज के बावजूद अफरीदी ने उनके खिलाफ नारेबाजी करने वाले लोगों के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया. हालांकि अफरीदी से मिलते वक्त सब चुप रहे, लेकिन उनके जाते ही फिर से नारेबाजी शुरू हो गई थी. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि शाहिद अफरीदी पहले इमरान खान की पार्टी के काम करने के तरीके के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.






इस नारेबाजी के पीछे की दूसरी थ्योरी यह बताई जा रही है कि नारे लगाने वाले लोग बाबर आजम के समर्थक रहे. चूंकि शाहीन अफरीदी को इन दिनों पाकिस्तान टीम से बाहर किए जाने की अटकलें हैं, बताया जा रहा है कि इस कारण शाहिद अफरीदी गुस्सा हो गए हैं. बता दें कि शाहीन, शाहिद अफरीदी के दामाद हैं और वो पहले भी उन्हें खुले तौर पर सपोर्ट करते रहे हैं. कुछ महीनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन को टी20 की कप्तानी से हटाकर दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया था. शाहीन इन दिनों कोचिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के कारण भी चर्चाओं में हैं, जिसके कारण उन्हें एक साल का बैन भी झेलना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे का शानदार डांस... अनंत-राधिका की शादी में दिखा गजब का नजारा