Mohammed Shami On Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भारतीय टीम की अगुवाई करने का विचार फिलहाल उनके दिमाग में नहीं है.
कौन भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता- शमी
मोहम्मद शमी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मैं इस समय कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसके लिए तैयार हूं. सच कहूं, तो भारतीय टीम की कप्तानी कौन नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसमें पूरा योगदान दूंगा."
भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज को आराम दिया गया है, क्योंकि शमी पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं. शमी ने कहा, "मैं सभी फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हूं और अगर ऐसा होता है तो मैं इसके लिए उत्साहित हूं."
IND vs WI: Deepak Hooda की कैसे हुई टीम इंडिया में एंट्री? घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी नहीं खेले थे शमी
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी नहीं खेले थे, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया था.
वहीं दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज में 14 विकेट हासिल किए थे. सेंचुरियन में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में शमी का अहम योगदान रहा था लेकिन इसके बाद टीम इंडिया जोहानिसबर्ग और केपटाउन में टेस्ट हारकर सीरीज गंवा बैठी थी.
IND vs WI ODI Series: रोहित-धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11