तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. 2018 में घुटने की चोट से वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने टीम के गेंदबाजी अटैक में अपनी अहम जगह बना रखी है. शमी ने बताया है कि स्विंग और सीम पर ध्यान देने की वजह से वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं.


शमी ने कहा, "मेरी कोशिश रहती है कि मेरी गति 140 किलोमीटर प्रति घंटे के नीचे नहीं जाए, लेकिन मेरा ध्यान सीम और स्विंग पर होता है. मैं कोशिश करता हूं कि मैं दो चीजें सही तरीके से कर सकूं. मैं अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ के चलते ऐसा सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं और आप इस पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के तहत काम कर सकते हैं. लेकिन मैंने हमेशा सीम और स्विंग को प्राथमिकता दी है और कभी उन्हें बैकसीट पर जाने नहीं दिया."


विराट को है शमी पर भरोसा


रिवर्स स्विंग के बारे में शमी ने बताया है कि यह कला समय के साथ उन्हें मिली है. शमी ने कहा, "शुरुआत में मुझे रिवर्स स्विंग को लेकर कोई आइडिया नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इसे समझ गया कि यह कैसे होती है और कैसे काम करती है. इसके बाद मैंने इस पर काम करना शुरू किया क्योंकि आप इसे लेकर पैदा नहीं होते हो. मैंने इस पर कड़ी मेहनत की है."


कप्तान कोहली के साथ अपने रिश्ते पर शमी ने कहा कि यह मैदान पर सभी को दिखता है. शमी ने कहा, "विराट को हमारी काबिलियत पर भरोसा है और उन्हें परिणाम भी मिलते हैं क्योंकि एक गेंदबाज के तौर पर आपको ऐसा कप्तान चाहिए होता है जो आप पर भरोसा करे."


इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा देश रुका हुआ सा है और 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. शमी ने कह कि यह समय पर घर रहने और सरकार के आदेश का पालन करने का है. शमी ने इस मुश्किल वक्त कुछ लोगों को खाना खिलाकर मदद की है.


मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, घुटने की चोट के साथ खेला 2015 का वर्ल्ड कप