कोरोना वायरस की वजह क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. लेकिन इंडियन क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े हुए किस्से फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया है कि जब वह क्लब क्रिकेट के लिए ट्रायल देने गए थे तो उन्हें चना और ब्रेड खाकर ही गुजारा करना पड़ा था. इतना ही नहीं शमी का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल काम है. इसके अलावा शमी ने इंस्टाग्राम लाइव में उन दिनों के बारे में भी बात की है जब वह बहुत ज्यादा पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग सीखने की कोशिश किया करते थे.


शमी ने कहा, ''पुजारा को गेंदबाजी करवाना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि वह आपको थका देता है. आप गेंदबाजी करने के लिए 30 गज से भागकर आते हो और पुजारा उसे डिफेंस से खेलते हैं वह गेंद पर अटैक नहीं करते. ऐसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि वह कोई रिस्क ही नहीं लेता है.'' जब शमी से कहा गया कि आपको तो पुजारा के खिलाफ खेलना नहीं है तब उनका जबाव आया, ''नेट प्रैक्टिस के दौरान भी जब आप पुजारा के खिलाफ गेंदबाजी करते हो तो कोई मजा नहीं आता है.''


इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को गेंदबाजी करना शमी ने मुश्किल काम बताया. शमी ने एक पुराने टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कि ब्रेथवेट ने लगभग पूरा दिन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 या 60 रन की पारी खेली थी. शमी का मानना है कि ऐसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना थकामने वाला काम है.


पुरानी गेंद से करते थे प्रैक्टिस


शमी ने साथ ही खुलासा किया कि क्लब क्रिकेट के लिए ट्रायल के दौरान वह सिर्फ ब्रेड और चना खाकर ही दिन गुजारते थे. शमी ने पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग सीखने को शेयर करते हुए कहा, ''मैं अपने गेंदबाजी कोच बदरुद्दीन से पुरानी गेंद मांगकर ले जाया करता था और उनसे प्रैक्टिस किया करता था.'' एक दिन बदरुद्दीन ने शमी ने पूछा की इन पुरानी गेंदों का क्या करते हो तो उन्होंने कहा, ''मैं पुरानी गेंदों के साथ वही करने की कोशिश करता हों, उनका सवाल था वही क्या स्विंग? नहीं नहीं वो जो वसीम अकरम किया करते थे, रिवर्स स्विंग.''


शमी ने उस नियम का समर्थन किया है जिसमें कोरोना के बाद गेंद पर स्लाइवा के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है. शमी ने कहा, ''कोरोना के बाद स्लाइवा पर रोक लगाना बेहतर तरीका है क्यों इससे हमारे बीमार होने का खतरा कम हो जाएगा.''


शमी ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तुलना करने के इंकार कर दिया है. शमी का मानना है कि दोनों खिलाड़ी महान हैं और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में काफी योगदान दिया है. शमी ने कहा, ''कई बार ऐसी तुलनाओं के जरिए एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी की तुलना में कमतर दिखाने की कोशिश होती है. मैं ऐसी बहस में नहीं पड़ता. इन दोनों महान खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को अपने तरीकों से आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.''


स्मिथ को लेकर दिए बयान पर घिरे अख्तर, आईसीसी ने ही किया ट्रोल