एक्सप्लोरर
सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ, कहा- शमी, उमेश ने स्थिति को कंट्रोल में रखा
टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और जहां अफ्रीका की टीम दूसरे पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई है.
![सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ, कहा- शमी, उमेश ने स्थिति को कंट्रोल में रखा shami umesh performances kept india under control gavaskar सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ, कहा- शमी, उमेश ने स्थिति को कंट्रोल में रखा](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/EHZQQenUUAAWtI5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रांची में खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है और सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के लिए सिर्फ 2 विकेट दूर है. भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नकुसान पर 497 रन बनाए थे. तो वहीं अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर ही ढेर हो गई.
टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और जहां अफ्रीका की टीम दूसरे पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई है. भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ 2 विकेट ही दूर है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट के पूर्व लेजेंड सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ की है.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दोनों छोर से स्थिति भारत के नियंत्रण में रखा है. शमी ने तीन और उमेश ने अब तक दो विकेट हासिल किए हैं. उमेश ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "शमी और उमेश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से स्थिति भारत के नियंत्रण में रखा है. इसका मतलब है कि बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे थे."
उन्होंने कहा, "एक और बात, पांचवें और छठे विकेट के बीच उन्होंने अच्छी लेंथ से गेंदें थोड़ी आगे फेंकी क्योंकि वहां से आप बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)