भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रांची में खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है और सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के लिए सिर्फ 2 विकेट दूर है. भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नकुसान पर 497 रन बनाए थे. तो वहीं अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर ही ढेर हो गई.

टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और जहां अफ्रीका की टीम दूसरे पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई है. भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ 2 विकेट ही दूर है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट के पूर्व लेजेंड सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ की है.

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दोनों छोर से स्थिति भारत के नियंत्रण में रखा है. शमी ने तीन और उमेश ने अब तक दो विकेट हासिल किए हैं. उमेश ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "शमी और उमेश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से स्थिति भारत के नियंत्रण में रखा है. इसका मतलब है कि बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे थे."
उन्होंने कहा, "एक और बात, पांचवें और छठे विकेट के बीच उन्होंने अच्छी लेंथ से गेंदें थोड़ी आगे फेंकी क्योंकि वहां से आप बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं."