South Africa vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शान मसूद ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मसूद ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में 145 रनों की दमदार पारी खेली. वे दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अजहर महमूद समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.


पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 194 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन उसने दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस पारी में शान मसूद ने शतक जड़ दिया. उन्होंने 251 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन बनाए. मसूद की इस पारी में 17 चौके शामिल रहे. उनके साथ-साथ बाबर आजम ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. बाबर ने 81 रनों की पारी खेली.


मसूद ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड -


शान मसूद ने अपने शतक के दम पर 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. वे पाकिस्तान के लिए एक पारी में दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मसूद ने अजहर महमूद को पछाड़ा है. उन्होंने 1998 में 136 रनों की पारी खेली थी. वहीं तौफीक उमर ने 135 रनों की पारी 2003 में खेली थी.


केपटाउन में बाबर आजम ने भी दिखाया दम -


बाबर आजम ने केपटाउन टेस्ट में दो अर्धशतक लगाए. उन्होंने पहली पारी में 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 81 रनों की पारी खेली. बाबर ने इस दौरान 10 चौके जड़े.


पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज -



  • शान मसूद - 145, केप टाउन, जनवरी 2025

  • अजहर महमूद - 136, जोहान्सबर्ग, फरवरी 1998

  • तौफीक उमर - 135, केप टाउन, जनवरी 2003

  • अजहर महमूद - 132, डरबन, फरवरी 1998

  • सईद अनवर - 118, डरबन, फरवरी 1998

  • यूनिस खान - 111, केपटाउन, फरवरी 2013

  • असद शफीक - 111, केपटाउन, फरवरी 2013


यह भी पढ़ें : Dhanashree Yuzvendra Chahal: कई महीनों से अलग रह रहे धनश्री और युजवेंद्र चहल? क्या ले लिया है दूसरा घर