Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. इस मैच का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि कप्तान शान मसूद पूर्व कप्तान बाबर आजम के ऊपर गुस्सा हो गए. बाबर ने एक छोड़ दिया. मसूद इसी बात से खफा थे. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें शान मसूद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे ड्रेसिंग रूम में सपोर्ट स्टाफ से कुछ कह रहे हैं. मसूद गुस्से में मैदान की तरफ भी इशारा करते हुए दिखे. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मसूद बाबर आजम के कैच छोड़ने की वजह से गुस्सा थे. इसके साथ ही बाबर का खराब प्रदर्शन भी उनके गुस्से का कारण बना. इस वीडियो को काफी कम समय में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा.


पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 448 रन बनाए थे. टीम ने पारी घोषित कर दी थी. बाबर आजम पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए थे. उन्होंने 239 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे. सऊद शकील ने 141 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने इसके जवाब में पहली पारी में ऑल आउट होने तक 565 रन बनाए. टीम के लिए मुशफिकुर रहमान ने 191 रन बनाए. अब पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी खेल रहे है. उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए.


बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसको लेकर पहले भी कई खबरें सामने आयी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक टीम में कई गुट बन गए हैं. इसी वजह से टीम के प्रदर्शन पर भी प्रभाव पड़ा है. 


 






यह भी पढ़ें : Watch: बेटे के जन्म के बाद शाहीन अफरीदी ने लिया विकेट, सेलिब्रेशन का अंदाज जीत लेगा दिल