PAK vs BAN: क्या बाबर आजम की खराब फॉर्म ने पाकिस्तान की लुटिया डुबाई? कप्तान शान मसूद ने दे डाला बड़ा बयान
Babar Azam: शान मसूद ने कहा कि हमें चयन में निरंतरता लाने पर काम करना होगा. आपको खिलाड़ी की असफलताओं को सहन करना होगा. यह सिर्फ बाबर आजम के बारे में नहीं है.
Shan Masood Statement: बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर भड़ास निकाली. बाबर आजम समेत अन्य बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया. इस सीरीज में बाबर आजम ने क्रमशः 0, 22, 31 और 11 रन बनाए. इस तरह पूरी सीरीज में बाबर आजम महज 64 रन बना सके.
'हमें चयन में निरंतरता लाने पर काम करना होगा...'
बाबर आजम लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम के फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शान मसूद ने कहा कि हमें चयन में निरंतरता लाने पर काम करना होगा. आपको खिलाड़ी की असफलताओं को सहन करना होगा. यह सिर्फ बाबर आजम के बारे में नहीं है, आप जितना लगातार किसी को मौका देंगे, वह उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेगा. आपको यह देखना होगा कि आपको वह खिलाड़ी कहां मिलेगा जिसका मौजूदा फॉर्म बेहतर हो. उन्होंने कहा कि इस वक्त हम बहुत ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए हमारे पास चुनने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
'मैं अपने देश से माफी मांगता हूं और मैंने पिछले गेम...'
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा जैसा कि मैंने आपको पहले टेस्ट के बाद कहा था मैं एक बार फिर हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश से माफी मांगता हूं और मैंने पिछले गेम में भी माफी मांगी थी. हमारा साझा लक्ष्य अपने खेल में सुधार करना होना चाहिए. जब भी हम अच्छा नहीं खेलेंगे तो हम हाथ उठाएंगे और इसे शालीनता से स्वीकार करेंगे.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni: युवराज सिंह के पिता एमएस धोनी से क्यों करते हैं नफरत? जानिए तीन वजहें