PAK vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा अजब-गजब खेल, न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में उप कप्तान को ही नहीं मिली जगह
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शान मसूद को पाक टीम का उप कप्तान बनाया गया है, हालांकि पहले मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है.
Shan Masood: पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले थे. PCB चेयरमैन से लेकर सिलेक्शन कमेटी तक, सबकुछ बदल दिया गया था. अब एक और नया वाकया सामने आया है. कराची में खेले जा रहे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान (PAK vs NZ) वनडे मैच में पाक टीम ने अपने उप-कप्तान शान मसूद (Shan Masood) को ही प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता वाली अंतरिम चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम की कमान तो बाबर आजम को दी थी लेकिन उप-कप्तान शान मसूद को बनाया था. लेकिन टॉस के बाद जब पाकिस्तान की प्लेइंग-11 की लिस्ट सामने आई तो उसमें से शान मसूद का नाम गायब था.
वैसे, बाबर आजम वनडे सीरीज के पहले ही मैच में शान मसूद के प्लेइंग-11 में न चुने जाने की ओर इशारा कर चुके थे. रविवार को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे प्लेइंग-11 के बारे में सवाल पूछा गया था तो उनका जवाब था, 'कौन खेलेगा, कौन नहीं इस पर हम अभी बात नहीं कर सकते. उप कप्तान हो या X, Y, Z. हम सीरीज जीतने के लिए हमारी बेस्ट प्लेइंग-11 को मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे.'
शान मसूद ने चार साल पहले खेला था वनडे
32 वर्षीय शान मसूद ने अब तक केवल 5 वनडे मैच खेले हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 22.50 और स्ट्राइक रेट 76.55 रहा है. मार्च 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था और यही सीरीज उनके लिए वनडे की आखिरी सीरीज साबित हुई. इसके बाद से वह कभी वनडे टीम की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं रहे हैं. हालांकि वह टी20 और टेस्ट टीम में शामिल होते रहे हैं.
यह भी पढ़ें...