दुनिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का आज 52 साल की उम्र में निधन हो गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है. साल 1992 में वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट और वनडे मैचों में) लिए. मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड तोड़ने तक वॉर्न के 708 विकेट टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए गए सबसे ज्यादा विकेट थे.
वॉर्न सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि मुश्किल समय में एक निचले क्रम के बल्लेबाज की भूमिका भी बखूबी निभाने की ताकत रखते थे. वह एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने 3000+ टेस्ट रन बनाए, हालांकि उन्होंने कभी शतक नहीं जड़ा. शेन वॉर्न ने जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की द एशेज की जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
कब कौन सा विकेट झटका
शेनवॉर्न के टेस्ट करियर की शुरुआत भारत से हुई. वॉर्न ने अपना पहले विकेट पहले टेस्ट में रवि शास्त्री का लिया. वहीं उन्होंने 100वां विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23वें टेस्ट में ब्रायन मैकमिलन के रूप में लिया. वॉर्न ने अपना 200वां शिकार श्रीलंका के बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को बनाया, ये उनका 42वां टेस्ट था. वॉर्न ने 300वां विकेट 63वें टेस्ट में लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने जैक कालिस का विकेट झटका. इसके बाद 400वां विकेट इंग्लैड के एलेक स्टीवर्ट के रूप में 92वें टेस्ट में लिया. 500वां शिकार भी हसन तिलकरत्ने बनें, और ये उनका 108वां टेस्ट मैच था. वहीं 600वां शिकार उन्होंने मार्कस ट्रेस्कोथिक को बनाया, ये उनका 126वां टेस्ट था. वहीं 700वां विकेट इंग्लैंड के खिलाफ एंड्रयू स्ट्रॉस का झटका. उन्होंने 700वां विकेट अपने 144वें टेस्ट में लिया.
पहला विकेट- पहला टेस्ट- रवि शास्त्री (इंडिया)
100वां विकेट- 23वां टेस्ट- ब्रायन मैकमिलन (साउथ अफ्रीका)
200वां विकेट- 42वां टेस्ट-हसन तिलकरत्ने (श्रीलंका)
300वां विकेट- 63वां टेस्ट-जैक कालिस (साउथ अफ्रीका)
400वां विकेट- 92वां टेस्ट- एलेक स्टीवर्ट (इग्लैंड)
500वां विकेट- 108वां टेस्ट-हसन तिलकरत्ने (श्रीलंका)
600वां विकेट- 126वां टेस्ट- मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड)
700वां विकेट- 144वां टेस्ट- एंड्र्यू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: UN में यूक्रेन-रूस जंग की स्वतंत्र आयोग से जांच कराने वाली वोटिंग से भारत ने खुद को किया अलग