ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया गया है कि थाइलैंड में शेन वॉर्न को अचानक हार्ट अटैक हुआ, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. शेन वॉर्न के निधन की खबर सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. क्योंकि वॉर्न का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार है. बॉल ऑफ द सेंचुरी का खिताब भी शेन वॉर्न के नाम है.
आखिर क्या थी बॉल ऑफ द सेंचुरी?
अगर आप नहीं जानते हैं कि बॉल ऑफ द सेंचुरी क्या है तो हम आपको बताते हैं. दरअसल 4 जून 1993 को एक टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसे देख दुनिया का हर खिलाड़ी हैरान रह गया. ऐशेज सीरीज के दौरान वॉर्न ने जो गेंद फेंकी थी वो 90 डिग्री का एंगल बनाकर टर्न हुई थी. इसी गेंद को बॉल ऑफ द सेंचुरी कहा गया. ऐसी गेंद किसी ने भी आज तक नहीं डाली. इसीलिए शेन वॉर्न सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में सबसे ऊपर थे.
दिग्गज गेंदबाजों में शामिल थे वॉर्न
शेन वॉर्न की गेंदबाजी का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं थी. दुनिया के तमाम बड़े बल्लेबाज उनके सामने बैटिंग करने से कतराते थे. क्योंकि शेन वॉर्न की फिरकी कब किसका विकेट ले उड़े, ये किसी को नहीं पता था. उनकी गेंदबाजी के कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. शेन वॉर्न के फैन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनकी दीवानगी देखी जाती है. इसीलिए अब उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम दिग्गज खिलाड़ी उन्हें याद कर रहे हैं.