Shane Warne Death: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न हुआ निधन, जानें किसे बनाया था अपना पहला शिकार
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी बैगी ग्रीन कैप क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी कैप थी. इसके अलावा बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है.
Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के महान स्पिनर शेन वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाईलैंड में हार्ट अटैक आने के कारण शेन वॉर्न की मौत हो गई. शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है. वह शेन वॉर्न श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट झटके हैं.
शेन वॉर्न के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया है. भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
सबसे महंगी कैप
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी कैप पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न की ही थी. बताया जाता है कि शेन वॉर्न की 'बैगी ग्रीन कैप' नीलाम होने वाली क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी कैप थी. जिसके लिए निलामी में 5 करोड़ तक की बोली लगाई गई थी.
पहले टेस्ट में मात्र एक विकेट
शेन वॉर्न का नाम भले ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुमार है, लेकिन उनके पहले टेस्ट मैच में उनकी काफी धुलाई हुई थी. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने एक विकेट लेकर 150 रन दिए थे. आंकड़ों के अनुसार उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को अपना पहले टेस्ट शिकार बनाया था, जो इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.
पहले बनाया इतिहास
शेन वॉर्न 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर थे. वह साल 2006 में टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन इस मील के पत्थर को हासिल किया था. इससे पहले शेन वॉर्न ही टेस्ट मैच में 600 विकेट के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
जीता पहला आईपीएल खिताब
शेन वॉर्न के नाम पहला आईपीएल ख़िताब जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. संन्यास लेने के एक साल बाद उन्हें आईपीएल के पहले संस्करण के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने अपना कप्तान बनाया था. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में मात देते हुए पहले अईपीएल टाइटल को राजस्थान रॉयल्स के नाम किया था.
बॉल ऑफ द सेंचुरी
शेन वॉर्न ने साल 1993 के एशेज सीरीज के दौरान ऐसा कारनाम कर दिखाया था, जिसे देख दुनिया पूरी तरह हैरान हो गई थी. उन्होंने मैच के दौरान माइक गेटिंग को कुछ इस अंदाज में बॉलिंग की थी कि गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पिच होने के बाद उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी थी. जिसे देख लोग आज भी काफी हैरान हो जाते हैं. इस गेंद को देख सभी को लगा था कि गेंद वाइड हो सकती है, लेकिन तेजी से टर्न होने के बाद गेंद सीधे स्टंप पर लगते दिखाई दी थी. जिसके बाद इस गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' नाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
Shane Warne Death: जब शेन वॉर्न के लिए खौफ बन गए थे सचिन तेंदुलकर, कहा था- वो मेरे सपने में आते हैं