आईपीएल के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है. छोटे फॉर्मेट के सीरीज के बाद भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 2007 के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में हर खिलाड़ी अपने हिसाब से दौरे की तैयारी में लगा है. आईपीएल में चयन न होने के बाद टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा औप ईशांत शर्मा पहले ही काउंटी क्रिकेट खेलने जा चुके हैं.


वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी जून महीने में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. वो सर्रे के लिए एक महीना क्रिकेट खेल दौरे की तैयारी करेंगे. कोहली पिच औऱ मौसम को समझने के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी मेहनत करेंगे. 2014 के पिछले दौरे में वो बुरी तरह फ्लॉप हुए थे.


इंग्लैंड की पिचों पर कलाई के स्पिनरों की अहम भूमिका रही है. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न दूसरे गेंदबाजों से कहीम आगे हैं. अपने करियर में उन्होंने इंग्लैंड के मैदान पर कुल 22 मैच खेले जिसमें उन्होंने 129 चटकाए. वार्न की बॉल ऑफ दि सेंचुरी भी यहीं आई.


इंग्लैंड में वार्न काफी सफल रहे थे और अब उन्होंने अपनी सफलता का राज भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव से साझा की है. मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद कुलदीप को वार्न के साथ देखा गया. वार्न उन्हें कुछ जरूरी टिप्स दे रहे थे.


वनडे और टी 20 फॉर्मेट में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप ने कहा कि वार्न ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टिप्स दिए. उन्होंने कहा ,‘‘मैंने मैच के बाद उनसे बात की. मैने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल के बाद मैं उनसे इस बारे में तफ्सील से बात करूंगा.’’


आपको बता दें कि कल खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इसके पीछे भी शेन वार्न ही थे. कुलदीप ने इस मैच से पहले 12 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिये थे लेकिन कल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट चटकाए. केकेआर ने यह अहम मुकाबला छह विकेट से जीता.


कुलदीप ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर वार्न के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे जो अब रॉयल्स के मेंटर हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वह मेरे आदर्श हैं. उनके सामने खेलने पर मुझे अलग तरह की प्रेरणा मिलती है. मैं उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.’’