Alana King On Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग ने महान शेन वॉर्न को एक शानदार श्रद्धांजलि अर्पित की.द हंड्रेड के महिला सीजन में पहली हैट्रिक लेने वाली अलाना ने अपनी टीम ट्रेंट रॉकेट्स को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर 43 रनों से जीत दिलाने में मदद की. 20 गेंदों में 4/15 विकेट लेने के अलावा, अलाना ने एक शानदार डाइविंग कैच लिया और साथ ही नौ गेंदों में 19 रन बनाकर मैनचेस्टर को एक सम्मानजनक लक्ष्य दिया.


अलाना ने कॉर्डेलिया ग्रिफिथ (12) को पवेलियन भेज कर विकेट लेने की शुरूआत की.इसके बाद उन्होंने सोफी एक्लेस्टोन को बिना खाता खोले ही अपना शिकार बनाया और केट क्रॉस को बोल्ड कर दिया, जिसे उनकी शानदार हैट्रिक पूरी हुई.अगर ट्रेंट रॉकेट्स एली थ्रेलकेल्ड के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की समीक्षा के लिए जाती तो वह चार गेंदों में चार विकेट हासिल कर सकती थीं.


मैच समाप्त होने के बाद, अलाना ने इस साल मार्च में दिवंगत दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजति अर्पित की.साथ ही उन्होंने कहा कि वह जहां भी होंगे मेरे मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे होंगे.


संयोग से, अलाना ने द हंड्रेड में उसी मैदान पर अपनी हैट्रिक ली, जहां वॉर्न ने बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकी थी. उन्होंने 1993 की एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के माइक गैटिंग को चकमा दिया था.


बता दें कि इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. अपने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में गेंद को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले शेन वॉर्न को विश्व का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर कहा जाता है. 


ये भी पढ़ें-


जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो


CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा