क्रिकेट में एक समय था जब 100 शतक लगाना नामुमकिन था लेकिन अब सचिन वो कारनामा कर चुके हैं. इसके बाद अब ये कहा जा रहा था कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेजेंड स्पनिर शेन वॉर्न को लगता है कि एक खिलाड़ी है जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. सचिन तेंदुलकर साल 2013 में 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक मारकर रिटायर हुए थे. उस दौरान इस रिकॉर्ड के करीब एक भी खिलाड़ी नहीं था.
शेन वॉर्न ने अब कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. विराट के नाम अब कुल 68 शतक हैं. वॉर्न ने कहा कि विराट ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ एक नया इतिहास दर्ज करवा सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, '' मुझे लगता है कि सचिन का रिकॉर्ड अब खतरे में है जैसे मेरे 708 टेस्ट विकेट और मुझसे जब ये पूछा गया था कि मेरा रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो मैंने कहा था कि नाथन लॉयन ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कुछ ऐसा ही सचिन के साथ ही है. लेकिन अब देखना होगा कि विराट जब तक रिटायर नहीं होते तो क्या वो रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे.''
टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो विराट और स्मिथ के बीच उन्होंने स्मिथ को चुना. उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली एक महान वनडे प्लेयर हैं.
शेन वार्न ने लिया उस खिलाड़ी का नाम जो तोड़ सकता है सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
06 Sep 2019 02:39 PM (IST)
शेन वॉर्न ने सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक को तोड़ने पर कहा कि विराट कोहली ही इकलौता ऐसा खिलाड़ी है जो इस रिकॉर्ड को सचिन से छीन सकता है. स्मिथ और विराट में से उन्होंने स्मिथ को बेस्ट बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -