Australia Test Captain debate: एशेज सीरीज शुरू होने में अब महज दो हफ्ते बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक अपना नया टेस्ट कप्तान नहीं चुन पाई है. टिम पैन के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा चुनौतिपूर्ण काम बन गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने पैट कमिंस का नाम आगे बढ़ाया है. वॉर्न ने कहा है कि उनके लिए टेस्ट की कमान संभालने का ये सही समय है.


शेन वॉर्न ने कहा है कि टिम पैन की जगह लेने के लिए पैट कमिंस एक सही विकल्प हैं. वॉर्न ने टिम पैन के अचानक कप्तानी छोड़ने पर दुख भी जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से टिम को कप्तानी छोड़नी पड़ी यह देखना दुखदायी था. मैं समझ सकता हूं कि वे किस परिस्थिति से गुजर रहे होंगे. खिलाड़ी भी एक इंसान होता है और उससे गलती हो सकती है.'


पैट कमिंस का नाम टेस्ट कप्तानी के लिए सबसे आगे
टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास कई खिलाड़ी है लेकिन ज्यादातर पूर्व खिलाड़ियों की सहमति पैट कमिंस के नाम पर बनती दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस महीने की शुरुआत में ही कह चुके थे कि समय आ गया है कि किसी गेंदबाज को टेस्ट टीम की कप्तानी दी जानी चाहिए. उन्होंने पैट कमिंस को अपनी पहली पसंद बताया था. इस साल मई में स्पिनर ब्रेड हॉज ने भी पैट कमिंस को टेस्ट कप्तानी का सबसे योग्य उम्मीदवार बताया था. 


65 साल बाद तेज गेंदबाज बनेगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान!
28 साल के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और 164 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट कप्तानी की दौड़ में वे सबसे आगे हैं. अगर ऐसा होता है तो 65 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी किसी तेज गेंदबाज के पास आएगी. इससे पहले 1956 में तेज गेंदबाज रे लिंडवाल्स को भारत दौरे पर एक टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया था. उनके बाद किसी तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कमान नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें..


Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: फाइनल में कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच होगी भिड़ंत, कौन सी टीम कितनी मजबूत, क्या हैं फैक्ट्स? यहां पढ़ें सबकुछ


IND vs NZ 3rd T20: आज रोहित तोड़ सकते हैं विराट रिकॉर्ड, बस इतने रन की है जरूरत