नई दिल्ली: जोस बटलर और बेन स्टोक्स की टीम से विदाई के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम को एक और झटका लगा है. टीम के मेंटर शेन वॉर्न भी अब टीम को बीच मझधार में छोड़कर अपने वतन वापस लौट गए हैं. दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने वतन वापस लौटने की जानकारी साझा की.


अपना फेयरवेल मैसेज ट्वीट करते हुए वॉर्न ने कहा, 'राजस्थान टीम का शुक्रिया कि अपने परिवार से जुड़ने का मौका दिया. मेंने इस सीजन में टीम के साथ हर मिनट को इंजॉय किया और कई दोस्त भी बनाए. आखिरी मैच जिसमें टीम के साथ रहा वो इस आईपीएल का शानदार गेम रहा. कन ऑन बॉयज़, तुम जीत सकते हो!!' 






खबरों के मुताबिक वॉर्न मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद ही वापस लौटना चाहते थे. लेकिन राजस्थान टीम के मालिकों ने उनका टिकट रद्द करवाया और उन्हें एक और मैच के लिए रूकने के लिए कहा.


शेन वॉर्न, जोस बटलर और बेन स्टोक्स के लौटने से टीम पर क्या असर पड़ेगा ये अगले मुकाबले में पता चल जाएगा. लेकिन राजस्थान के लिए अब हर मैच करो या मरो की स्थिती का है जिसमें उनके लिए जीतना बेहद जरूरी है.


पिछले मुकाबले में केकेआर हाथों हार के बाद स्टोक्स और बटलर पहले ही वतन लौट गए हैं. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है.