नई दिल्ली: पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न ने शनिवार को अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम का ऐलान किया. वार्न ने अपनी इस टीम की कमान भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है. वार्न ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस टीम की घोषणा की. 



 



इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह 10वां सीजन है. वार्न भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. उन्हीं की कप्तानी में राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था.



 



वार्न ने धोनी की ही आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देकर पहला आईपीएल जीता था. धोनी आईपीएल इतिहास के भी सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी वाली चेन्नई ने दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता और चार बार उपविजेता रही. 



 



धोनी के अलावा इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस, उमेश यादव, गुजरात लांयस के ब्रैंडन मैक्कलम, रवींद्र जडेजा, सनराइजर्स हैदराबाद के युवराज सिंह शामिल हैं. 



 



पिछले दो सीजन से चेन्नई और राजस्थान की टीमें आईपीएल में नहीं खेल रहीं हैं. धोनी इस समय राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेल रहे हैं. वह इससे पहले सीजन में पुणे के कप्तान भी थे. बीते कुछ मैचों में खराब फॉर्म के कारण आलोचकों का शिकार बने धोनी का वार्न ने बचाव भी किया था. वार्न ने हालांकि आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना को टीम में नहीं चुना है. 



 



वार्न की सर्वकालिक आईपीएल टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, जैक्स कैलिस, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और उमेश यादव.