Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वॉर्न थाईलैंड में थे और वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी. वह एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की बुरी तरह हार से निराश थे, और इंग्लिश टीम की मदद करना चाहते थे.
एशेज में ऑस्ट्रेलिया से मिली 4-0 की करारी हार के बाद इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट पोडकास्ट पर बातचीत में शेन वॉर्न ने 26 फरवरी को कहा था, "यह इंग्लैंड का कोच बनने का बहुत सही समय है. मैं यह सोचता हूं कि मैं यह काम बहुत अच्छे से कर सकता हूं. इंग्लैंड में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. इस टीम में बहुत गहराई है. लेकिन उन्हें कुछ मुलभूत बातें सही करने की जरूरत है. मैं इंग्लैंड का कोच बनना पसंद करूंगा."
शानदार रहा था शेन वॉर्न का इंटरनेशनल करियर
अपने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में गेंद को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले शेन वॉर्न का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा. 13 सितंबर, 1969 को जन्में शेन वॉर्न ने 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने सालों क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पर राज किया. बड़े बड़े बल्लेबाज वॉर्न की गुगली को समझने में फेल हो जाते थे. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे खेले. टेस्ट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट अपने नाम किए. वॉर्न ने 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.
यह भी पढ़ेें-