आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर तारीफ की है. वार्न ने कहा है कि ब्रॉड के पास 700 टेस्ट विकेट लेने का मौका है. ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज है.


वार्न ने ब्रॉड के प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, "जीत पर और 500 विकेट लेने पर बधाई साथी, वो भी सिर्फ 34 साल में, आपके पास काफी समय है, 700 से ज्यादा विकेट लेने का."



महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ब्रॉड की जमकर तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर ने तो यहां तक बोल दिया कि ब्रॉड के पैरों में स्प्रिंग लगे हुए थे और वह एक मिशन को पूरा करने के लिए मैदान पर उतरे थे.


टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर और वार्न दूसरे नंबर हैं. अनिल कुंबले इस लिस्ट में 616 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं, जबकि एंडरसन 589 विकेट के साथ चौथे नंबर पर.


जेम्स एंडरसन ने ब्रॉड की 500 विकेट हासिल पर अपना रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है. एंडरसन का मानना है कि ब्रॉड अभी काफी फिट हैं और वह तीन से चार साल आराम से क्रिकेट खेल सकते हैं.


ब्रॉड टेस्ट में सबसे धीरे 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया है. ब्रॉड से पहले क्रिकेट जगत में सात और गेंदबाज यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.


सचिन तेंदुलकर बोले- ब्रॉड के पैरों में स्प्रिंग लगे थे, वह मिशन पर थे