बिग बैश से संन्यास के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से पूरी तरह दूर हुए शेन वॉटसन
आईपीएल 2019 में धमाकेदार खेल दिखा रहे शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टी20 लीग बिग बैश से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
आईपीएल 2019 में धमाकेदार खेल दिखा रहे शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टी20 लीग बिग बैश से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि वो अब भी अन्य ओवरसीज़ लीग्ज़ और टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे.
37 वर्षीय ये क्रिकेटर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले हीसाल 2016 में संन्यास का ऐलान कर चुका है. वॉटसन ने अब बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के कप्तानी के पद से भी हटने का फैसला किया है क्योंकि वो अधिक वक्त अब अपने परिवार को देना चाहते हैं.
वॉटसन ने कहा, ''बिग बैश से जुड़ी हुई मेरे पास कई शानदार यादे हैं, जिनमें से एक साल 2016 की टूर्नामेंट जीत हमेशा मेरे ज़हन में रहेगी.''
साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथियों के बारे में कहा, ''मेरे सभी टीम के साथियों को मैं कहना चाहूंगा कि मैं बहुत से शानदार लोगों और क्रिकेटर्स के साथ क्लब में खेला और मैं सभी को दिल से आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा.''
भले ही वॉटसन की उम्र हो चली हो लेकिन अब भी उनके बल्ले की धार शानदार है, फिर चाहे वो बिग बैश में उनकी टीम थंडर के लिए 62 गेंदों पर शतकीय पारी हो या फिर हाल ही में चेन्नई के लिए 53 गेंदों में 96 रनों की मैच विनिंग नॉक हो.
बिग बैश से वॉटसन के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने उन्हें इस शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. रोबर्ट्स ने कहा, ''शेन वॉटसन शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. लगभग दो दशकों के अपने करियर में उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.''
वॉटसन ने 700 से अधिक अंतराष्ट्रीय और डॉमेस्टिक मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25,000 से अधिक रन और 600 विकेट झटके.