Experts Opinion On IND vs AUS Final: रविवार को टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. लेकिन इस फाइनल से पहले क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी राय दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया फेवरेट है. रोहित शर्मा की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार खेल का नजारा पेश किया है. इस टीम के तकरीबन सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. साथ ही भारतीय खिलाड़ी दबाव में प्रदर्शन करना जानते हैं.
इन दिग्गजों के मुताबिक टीम इंडिया बनेगी चैंपियन!
इयन बिशप ने कहा मुझे लगता है कि भारतीय टीम फाइनल जीतेगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है. भारतीय टीम के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया फाइनल के लिए फेवरेट है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऑरोन फिंच ने कहा कि खिताबी मुकाबले में भारत फेवरेट है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया है. मेरा दिल कह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा, लेकिन दिमाग कह रहा है कि भारत वर्ल्ड चैंपियन बनेगा.
इमरान ताहिर, गौतम गंभीर, इरफान पठान और सौरव गांगुली ने क्या कहा?
वहीं, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर ने भी टीम इंडिया को फेवरेट माना. जबकि गौतम गंभीर ने कहा कि भारत के एडवांटेज है. खासकर, इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह खेला है, वह काबिलेतारीफ है. इसके अलावा इरफान पठान और सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने का मानना है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतेगी.
ये भी पढ़ें-